डायरेक्टर बनें। कंपनी में कितने प्रकार के डायरेक्टर होते हैं
एक कंपनी डायरेक्टरों का एक बोर्ड गठित करती है। इस बोर्ड में हर तरह के डायरेक्टर हो सकते हैं। किसी कंपनी के लिये डायरेक्टर्स की विभिन्न श्रेणियों की बात करें तो ये मुख्य श्रेणियां हैं जिनसे मिलकर बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स बनता है| जैसे:
- आर्डिनरी डायरेक्टर्स जिसे हिन्दी में साधारण निर्देशक कहते हैं| कंपनी की बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मीटिंग अटेंड करता है| यह पूर्णकालिक निर्देशक नहीं होते हैं| दूसरा
- मैनेजिंग डायरेक्टर्स जिसे हिन्दी में प्रबंध निदेशक कहते हैं| कंपनी की जनरल मीटिंग में resolution पारित कर या AoA से या कंपनी के साथ एक अनुबंध से या इसके बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के द्वारा कंपनी के साथ जुड़े होते हैं| इसके आलावा,
- पूर्णकालिक निदेशक या कार्यकारी निदेशक जिसे Whole-Time/ Executive Directors कहते हैं नियुक्त किए जाते हैं|
- अतिरिक्त निदेशक अगले Annual General मीटिंग तक ही कंपनी में बने रहते हैं|
- वैकल्पिक निदेशक- जब एक मूल डायरेक्टर तीन महीने से अधिक समय से भारत से बाहर होता है तो उसके स्थान पर वैकल्पिक निदेशक रखे जाते हैं| यह NRI तथा Foreign Collaborators के बदले में नियुक्त किये जाते हैं|
- प्रोफेशनल डायरेक्टर- कंपनी के प्रबंधन में कभी-कभी बड़ी कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों को डायरेक्टर्स के रूप में नियुक्त करती है और उनकी विशेषज्ञता को अपने प्रबंधन में उपयोग करती है| इनका कंपनी में कोई आर्थिक हित नहीं होता है|
- नॉमिनी डायरेक्टर्स- बैंक और वित्तीय संस्थानों में कंपनी का प्रतिनिधित्व करने वाले नॉमिनी डायरेक्टर्स कहलाते हैं|
- स्वतंत्र निदेशक- कंपनी के लिए स्वतंत्र निदेशक भी होते हैं| इसकी व्याख्या Companies Act, 2013 के सेक्शन 2(47) में की गयी है|
- लघु शेयरधारक डायरेक्टर्स- किसी पब्लिक कंपनी में एक शेयर धारक यदि एक निश्चित सीमा तक शेयर की खरीद करता है तो वह कंपनी में निदेशकों के लिये किये जाने वाले चुनाव में भाग ले सकता है|
जो व्यक्ति कंपनी में पहला डायरेक्टर बनना चाहता है वह DIN के लिये Apply करता है| यह कंपनी बनाने के समय किया जाता है।
आवश्यक दस्तावेज/जानकारी
- उच्च संकल्प फोटो
- पहचान का प्रमाणित प्रमाण (पैन कार्ड/पासपोर्ट)
- निवास का प्रमाणित प्रमाण (दो महीने से अधिक पुराना नहीं)
- फॉर्म डीआईआर -3 (आवेदक द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित और कंपनी के पूर्णकालिक कर्मचारी द्वारा सत्यापित)
- फाइलिंग शुल्क का भुगतान
- सफल भुगतान के बाद एक स्वीकृत डीआईएन उत्पन्न होगा।
कंपनी सचिव द्वारा, पूर्णकालिक सीईओ/सीएफओ या उस कंपनी के प्रबंध निदेशक द्वारा प्रमाणित।
या सरकार के राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित
या निरक्षर निदेशक संलग्न कर सकते हैं
- आवेदक के निवास के संबंधित राजस्व प्राधिकरण से प्रमाणित अंगूठे का निशान।
- चिकित्सा प्रमाण पत्र (चिकित्सा कारण के लिए)
Be a director. How many types of directors are there in a company
(A company has a board of directors. This board can have all types of directors. Talking about the various relations of directors for a company, these main transactions together constitute the board of directors such as:
- Ordinary directors which are called general directors in Hindi. Attends the meeting of the Board of Directors of the company. It is not a full director. another,
- Working Director it is called Managing Director in Hindi. Are connected with the company by resolution pass or AoA or by an agreement with the company or with its board of directors in the ordinary course of business of the company. Other than this,
- Whole time director or working director called full time/working director is appointed.
- The Additional Directors shall remain in the Company only till the next Annual General Meeting.
- Alternate Directors – When an original director is out of India for more than three months, then directors are placed in his place. New members are made in exchange for NRIs and foreign collaborators.
- Professional Directors- In the management of the company, sometimes big companies appoint professionals from different fields as directors and use their expertise in their management. There is no economic impact on these companies.
- Nominee Directors- Those who represent the company from bank and financial point of view are called nominee directors.
- Independent Director- There are also independent directors for the company. It has been added in section 2(47) of the Companies Explanatory Act, 2013
- Small Shareholder Director – A shareholder in a public company who has purchased shares up to a certain limit can participate in the first round of election of directors in the company.
The person who wants to be the first director in the company applies for DIN. This is done at the time of formation of the company.
Required Documents/ information
- High Resolution Photograph
- Attested Proof of Identity (PAN Card/Passport)
- Attested proof of Residence (Not older than Two Month)
- Form DIR-3 (Digitally Signed by the Applicant and Verified by full time employee of Company)
- Payment of Filing Fee
- After Successful payment an Approved DIN shall be generated.
Certified by the Company Secretary, full time CEO/CFO or Managing Director of that company.
or Attested by a Gazetted Officer of the Govt.
or Illiterate Directors can enclose
- Thumb impression certified from the concerned revenue authority of applicant's residence.
- Medical Certificate (for medical reason))
Comments